India VS West Indies 3rd ODI: Rohit Sharma takes super catch, Powell out for 21. Bumrah drops it short, and Kieran Powell edges one to the Rohit Sharma in the slips. Windies 38/2 in 8.1 overs.
#IndiaVSWestIndies #RohitSharma #MSDhoni
रोहित का शानदार कैच, पावेल आउट | खलील के महंगे ओवर के बाद अटैक पर बुमराह आए और पहली ही गेंद पर भारत को दूसरी सफलता दिला दी. बुमराह ने काइरन पॉवेल को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया. बुमराह की अतिरिक्त उछाल से आती गेंद पर पॉवेल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे फर्स्ट स्लिप पर खड़े रोहित के हाथों में चली गई. इस मैच से वापसी करने वाले बुमराह ने अभी तक दो विकेट ले लिए हैं. पॉवेल 21 रन ही बना सके |